बांदा, जुलाई 31 -- बांदा। संवाददाता किशोरी के अपहरण में नामजद युवक तारीख से घर लौटा। सजा होने की आशंका से भयभीत होकर उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। नरैनी कोतवाली क्षेत्र के बड़ेहा स्योढ़ा गांव के मजरा हजारीपुरवा निवासी 20 वर्षीय सोनू ने बुधवार सुबह कमरे के अंदर रस्सी से पंखा के हुक के सहारे फांसी लगा ली। काफी देर बाद मौके पर पहुंची छोटी बहन शोभा ने देखा तो चीख पड़ी। आननफानन फंदा काटकर उसे नीचे उतारा गया। अस्पताल ले जाते, इससे पहले दम तोड़ दिया। मृतक के पिता ने बताया कि सोनू कुछ दिन पहले जनपद पन्ना के एक गांव से लड़की भगा लाया था। लड़की के घरवाले आए और लड़की को लिवा ले गए। इसी मामले का मुकदमा पन्ना कोर्ट में चल रहा है। 22 जून को सोनू तारीख पर गया था। मुकदमा में फैसला आना है। तारीख से लौटने के बाद से सोनू गुमसुम रहने लगा। उसे आशंका थी कि सजा ...