भदोही, दिसम्बर 2 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र स्थित ब्रह्मांड नायक देवाधिदेव महादेव बाबा बड़े शिव तथा बाबा तिलेश्वर नाथ, गोपेश्वरनाथ का भव्य शृंगार भक्तों ने किया। सोमवार की शाम से शुरू हुआ दर्शन-पूजन का क्रम रात तक चलता रहा। देवाधिदेव महादेव के अलौकिक स्वरूप का दर्शन-पूजन कर भक्त निहाल हो गए। इस दौरान जुटी अपार भीड़ के जयघोष से मंदिर परिसर देर रात तक गुंजायमान रहा। बाबा बड़े शिव बाबा तिलेश्वरनाथ एवं गोपेश्वरनाथ का अलौकिक रूप में सुगंधित पुष्पों तथा पंच द्रव्यों से भव्य शृंगार किया गया। आरती-पूजन के दौरान भक्तों से भरा परिसर हर-हर, बम-बम से गूंज उठा। शंख तथा करतल ध्वनि के बीच पुजारी द्वारा महाआरती कराई गई। स्तुति गान के उपरांत महाप्रसाद का वितरण हुआ। इस मौके पर रामकृष्ण खट्टू, दीपक तिवारी, किशन दुबे, प्रदीप कुमार...