कौशाम्बी, अक्टूबर 1 -- मंझनपुर, संवाददाता। पिपरी थाना के मकदूमपुर गांव की सुशीला देवी पत्नी महेश कुमार ने बताया कि मोहल्ले वालों के सहयोग से उसके दरवाजे पंडाल सजाकर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है। पीड़िता की मानें तो 29 सितंबर की शाम आरती के समय वह गांव में ही रहने वाली भाभी को बुलाने गई थी। लौटते वक्त पड़ोसी अनिल पंडाल की सजावट को लेकर अभद्रता करने लगा। विरोध पर अपने साथी ननकू के साथ पिटाई शुरू कर दी। मामले में थाना प्रभारी सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घायल का मेडिकल कराया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...