समस्तीपुर, मार्च 10 -- पूसा। डॉ.राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि के मत्स्यकी महाविद्यालय के डीन डॉ.पीपी श्रीवास्तव ने कहा कि सजावटी मछलियों के प्रजनन एवं पालन विषय पर व्यवहारिक व क्रियाशील प्रशिक्षण रोजगारोन्मुख है। यह स्वाबलंबन के द्वार खोलकर आर्थिक रूप् से सशक्त करने में अहम भूमिका निभाता है। इस दिशा में सरकार व विवि का प्रयास निरंतर जारी है। वे सोमवार को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत राष्ट्रीय मा्स्यियकी विकास बोर्ड, हैदराबाद, तेलंगाना से प्रायोजित एवं जीविका के मुजफ्फरपुर से चयनित प्रशिक्षुओं को संबोधित कर रहे थे। मौका था मीठे पानी की सजावटी मछलियों का प्रजनन एवं पालक विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र का। उन्होंने कहा कि सजावटी मत्स्य पालन व्यवसाय एक बहुत ही उभरता हुआ क्षेत्र है। इसका तकनीकी ज्ञान लेकर प्रशिक्ष...