रामपुर, नवम्बर 20 -- सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो पैन कार्ड प्रकरण में सात साल की सजा से दंडित किए गए सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां बेटे अब्दुल्ला संग जेल के गणना रजिस्टर में शामिल हो गए हैं। जेल के रजिस्टर के अनुसार आजम खां को कैदी नंबर 425 और अब्दुल्ला आजम को 426 नंबर आवंटित किया गया है। सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो पैनकार्ड मामले में सात साल की कैद और 50-50 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किए गए आजम खां और अब्दुल्ला आजम जनपद कारागार में बंद हैं। जेल में उनको क्वारंटीन बैरक (बैरक नंबर-1) में अन्य बंदियों के साथ रखा गया है। जेल अधिकारियों की मानें तो दोनों ने जेल के निर्धारित मीनू के अनुसार ही नाश्ता और भोजन किया। इसके अलावा उन्होंने कोई अतिरिक्त डिमांड नहीं की है। जेल अधीक्षक राजेश यादव ने बताया कि दस दिन...