हरिद्वार, सितम्बर 11 -- श्यामपुर। सीएम पोर्टल पर एक जुलाई को दर्ज हुई शिकायत के बाद बुधवार को प्रशासन हरकत में आया और सजनपुर पीली में ग्राम पंचायत भूमि पर अवैध रूप से खोले गए रास्ते को बंद करा दिया। कार्रवाई हल्का लेखपाल हरेंद्र रावत के नेतृत्व में हुई। इस दौरान खसरा नंबर 242 की पैमाइश भी कराई गई, जिस पर ग्रामीणों ने मकान बना रखे हैं। शिकायतकर्ता सतपाल ने आरोप लगाया था कि इस भूमि पर अवैध कब्जा है। हालांकि यह स्पष्ट होना अभी बाकी है कि यहां बने मकान अवैध हैं या ग्राम पंचायत द्वारा आवंटित। लेखपाल ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...