हरिद्वार, मई 23 -- श्यामपुर। सजनपुर और बाहरपीली गांवों में एक सप्ताह बाद पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी गई।गुरुवार देर रात जल संस्थान ने मोटर-पंप की मरम्मत पूरी कर ली गई इसके बाद शुक्रवार सुबह से दोनों गांवों में नियमित जलापूर्ति शुरू हो गई। इससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। जल संस्थान के अवर अभियंता दीपक भट्ट ने बताया कि मोटर की मरम्मत में तकनीकी दिक्कतें आने के कारण देरी हुई, लेकिन अब सभी व्यवस्थाएं सुचारू कर दी गई हैं। ग्राम प्रधान सजनपुर पीली रूबी देवी और उप प्रधान अनिता सैनी ने जल आपूर्ति बहाल होने पर संतोष जताया, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि जल संकट के दौरान ग्रामीणों को जो कठिनाई झेलनी पड़ी, उससे सबक लेकर स्थायी समाधान की दिशा में काम करना जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...