बोकारो, जुलाई 12 -- सजदे में सिर कटाई मोहम्मद के लाल ने... खेतको, प्रतिनिधि। पेटरवार प्रखंड अंतर्गत खेतको में अहलेसुनत कमेटी की ओर से गुरुवार की रात याद ए हुसैन कांफ्रेंस आयोजित किया गया।आगाज बोकारो के कारी कामरान रजा ने तिलावत ए कलाम पाक से किया। खेतको जमा मस्जिद के इमाम मुफ्ती अब्दुल मोबीन निजामी ने कहा कि पैगम्बर ए इस्लाम हजरत मोहमद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन ने अपने पूरे कुनबे के साथ शहीद होना कबूल किया था लेकिन जालिम यजीद की हुक्मरानी नहीं मानी। हजारों यजीदी फौजियों के साथ लड़ने के दौरान जब नमाज का वक्त आया तो सजदा करते हुए शहीद कर दिए गए। इसलिए कहा जाता है कि सजदे में सिर कटाई मोहम्मद के लाल ने। हजरत इमाम हुसैन ने अपनी शहादत से जो पैगाम दिया, उस पर अमल करने में ही दुनिया व आखिरत की भलाई है। जामताड़ा से आए मोकरीर मौलाना सद्दाम जाम...