हजारीबाग, अगस्त 6 -- हजारीबाग जिला प्रतिनिधि। शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए लगभग दो सौ से अधिक पुलिस कर्मी को लगाया गया है। बावजूद इसके रोड किनारे अतिक्रमण होने से कई जगहों पर जाम से लोगों को जूझना पड़ता है। पुराना समाहरणालय के सामने तो 10 बजे दिन से लेकर नौ बजे रात तक जाम लगा रहता है। इस जाम से छुटकारा दिलाने में यातायात पुलिस भी नकाम साबित हो रही है। बताया जाता है कि पुराना समाहरणालय के सामने अघोषित रूप से फल और सब्जी का बाजार सजता हैं। रोड के एक ओर फलों की दुकाने लगती है तो दूसरी ओर सब्जी का बाजार लगता है। रोड के दोनो ओर फल और सब्जी खरीदने के लिए लोगों को भीड़ लगी रहती है। ग्राहकों का बाइक और कार लगने से जाम की समस्या बढ़ जाती है। कहने को तो फल और सब्जी की दुकानें अस्थाई है किंतु यह स्थाई सब्जी बाजार का रूप ले चुका है। दिखावा के लि...