बरेली, फरवरी 20 -- महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा प्रथम वर्ष के प्राइवेट परीक्षा फॉर्म बंद करने के विरोध में समाजवादी छात्र सभा के प्रतिनिधिमंडल ने कुलसचिव को सम्बोधित ज्ञापन चीफ प्रॉक्टर को सौंपा। उन्होंने सात दिन का अल्टीमेटम देकर मांगों पर विचार न करने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा ने कहा कि लाखों छात्र-छात्राएं प्राइवेट परीक्षा फॉर्म भरकर अपनी पढ़ाई जारी रख पाते थे, लेकिन फॉर्म बंद होने के कारण उनका बड़ा नुकसान हुआ है। ऐसे में कमजोर आर्थिक स्थिति, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी या नौकरी के कारण इस तरह पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के सामने बड़ा संकट आ गया है। मगर विश्वविद्यालय ने बिना किसी पूर्व जानकारी के प्राइवेट परीक्षा फॉर्म बंद कर दिए हैं। सछास के प्रतिनिधि मंड...