अलीगढ़, सितम्बर 17 -- इगलास, संवाददाता। सिमरधारी गांव में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पंचम दिवस सनातन धर्म प्रचारक पंडित पवन कौशिक महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का रहस्य समझाते हुए कहा कि भगवान कृष्ण की समस्त चपल लीलाएं अत्यंत रहस्य और आध्यात्मिक संदेश से परिपूर्ण हैं। चाहे वह माखन चोरी हो, चीर हरण हो अथवा रासलीला, एक-एक लीला के माध्यम से भगवान कृष्ण ने समाज को अद्भुत और प्रेरक संदेश दिया है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज हम सनातनियों का दुर्भाग्य है कि हम भगवान कृष्ण की लीलाओं को गलत दृष्टि से देखने लगे हैं। अनजाने में हम अपने ही धर्म और संस्कृति का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि हम सच्चे संतों का संग करें और विद्वान महापुरुषों से भागवत कथा सुनें तो निश्चित रूप से हमें भगवान की समस्त लीलाओं का रहस्य समझ में आएगा। व...