नई दिल्ली, अगस्त 4 -- सेना को लेकर टिप्पणी किए जाने के मामले में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट ने नसीहत दी है। उन पर मानहानि केस चलाए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है, लेकिन उन्हें बयान के लिए नसीहत भी दी। राहुल गांधी ने कहा था कि सीमा पर चीनी सेना भारत के सैनिकों को मार रही है। उनके इस बयान को भारतीय सेना के प्रति अपमानजनक कहा जा रहा था। उनके इस बयान को लेकर मानहानि का मुकदमा दायर किया गया था, जिस पर अदालत ने राहुल गांधी को राहत देते हुए रोक लगा दी है। लेकिन उन्हें सख्त नसीहत देते हुए यह भी कहा है कि यदि आप सच्चे भारतीय हैं तो ऐसी बात नहीं कह सकते। बेंच में शामिल जस्टिस दीपांकर दत्ता ने कहा, 'आपको जो भी कहना था, वह संसद में क्यों नहीं कह सकते? आखिर सोशल मीडिया में पोस्ट करके ही ऐसी चीजें क्यों नहीं कहीं।' बेंच ने राहुल गांधी की ओर स...