अलीगढ़, जून 5 -- फोटो.. अलीगढ़। जेपी ड्रीम फेस-1 सारसौल में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पांचवे दिन बुधवार को कथा व्यास पंडित खुशीराम आचार्य ने श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि धनवान व्यक्ति वही है जो अपने तन, मन, धन से सेवा भक्ति करे। परमात्मा की प्राप्ति सच्चे प्रेम से ही संभव हो सकती है। पूतना चरित्र का वर्णन करते हुए बताया कि पूतना राक्षसी ने बालकृष्ण को उठा लिया और स्तनपान कराने लगी। श्रीकृष्ण ने स्तनपान करते-करते ही पुतना का वध कर उसका कल्याण किया। उन्होंने कहा कि ब्रजवासियों ने इंद्र की पूजा छोड़कर गिर्राज जी की पूजा शुरू कर दी तो इंद्र ने कुपित होकर ब्रजवासियों पर मूसलाधार बारिश की। तब कृष्ण भगवान ने गिर्राज को अपनी कनिष्ठ अंगुली पर उठाकर ब्रजवासियों की रक्षा की और इंद्र का मान मर्दन किया। तब इंद्र ...