सिद्धार्थ, जून 10 -- इटवा। नगर पंचायत इटवा के वार्ड संख्या 16 अटल नगर में चल रहे नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के आठवें दिन रविवार रात कथा व्यास आचार्य अशोक तिवारी ने सुदामा चरित्र का भावपूर्ण वर्णन किया। इसे सुनकर भक्त भाव विभोर हो गए। आचार्य तिवारी ने कहा कि सच्ची मित्रता में न जाति का भेद होता है, न धन-दौलत का। सुदामा और श्रीकृष्ण की मित्रता इसका प्रतीक है। उन्होंने कहा सुदामा दरिद्र नहीं थे, वे तो सबसे धनवान थे जिनके पास श्रीकृष्ण जैसा मित्र था। संसार में सबसे बड़ा दरिद्र वही है जिसकी इच्छाएं कभी पूरी नहीं होतीं। उन्होंने समाज में प्रेम और समानता पर आधारित संबंधों को अपनाने का संदेश दिया। इस मौके पर राम गनेश यादव, सहज राम यादव, अभय यादव, मंगेश कुमार, संतराम, बेचन, सुरेश, संदीप कुमार, सत्यम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...