पटना, नवम्बर 19 -- भारत में समाजवादी धारा के सबसे पुराने स्तंभों में से एक सच्चिदानंद सिन्हा के निधन पर भाकपा माले और एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) ने श्रद्धांजलि अर्पित की। भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने 2023 में मुजफ्फरपुर स्थित उनके घर पर हुई अपनी संक्षिप्त मुलाकात की तस्वीर साझा की। बुधवार को जारी शोक संदेश में उन्होंने कहा कि सच्चिदानंद सिन्हा भारत की समाजवादी परंपरा के गौरवशाली प्रतीकों में से एक थे। 97 वर्षीय यह समाजवादी चिंतक और लेखक अपना अधिकतर समय बिहार के मुजफ्फरपुर के मुसहरी स्थित अपने पैतृक घर में बिताते रहे। वहीं, एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के बिहार राज्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि सच्चिदा बाबू का चले जाना जनवादी और प्रगतिशील आंदोलन के लिए अपूरणीय क्षति है। दोनों नेताओं ने उनके प्रियजनों के प्रति संवेदना जताई। ...