मुरादाबाद, अप्रैल 26 -- मुरादाबाद। इच्छा पूर्ति सिद्ध पीठ के महंत मीठाधीश्वर डा. प्रशांत गुरु ने कहा सच्चाई का मार्ग मानव की प्रगति और उन्नति का मार्ग प्रशस्त करता है। सत्य कभी परास्त नहीं होता। सच्चई की हमेशा जीत होती है। पीठाधीश्वर श्री महाकाल सेवक संघ द्वारा पारकर रोड पर आयोजित महाकाल रसोई के शुभारंभ के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा मानव अपने दायित्वों को भूल रहा है। अंत में पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। सुशील शर्मा, मुकेश वर्मा, प्रेम प्रकाश सक्सेना, आशीष चित्रांश, कमल कुमार, सुनील शर्मा, मनुराज गुप्ता, अमित सक्सेना,अंकित गुप्ता, भूपेंद्र यादव, सर्वेश यादव, अमरजीत सिंह आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...