कानपुर, दिसम्बर 4 -- सचेंडी। सचेंडी के पिटरापुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में बेटियों के लापता होने पर मां ने भाऊपुर गांव के दो लोगों पर रिपोर्ट कराई है। महिला के मुताबिक 24 नवंबर को दोनों छोटी बेटियां अचानक घर से लापता हो गईं। तलाशी के दौरान जहां उनका कुछ पता नहीं लग पाया, वहीं घर से 50 हजार रुपये व जेवर गायब थे। आरोप है कि भाऊपुर निवासी महेश व रोशन उनकी बेटियों को बहला-फुसलाकर भगा ले गए। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर लापता किशोरी व युवती की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस टीम लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...