कानपुर, जून 28 -- कानपुर, संवाददाता। सचेंडी में दो युवकों ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। सचेंडी के हरदेव सिंह का पुरवा निवासी 32 वर्षीय राजेश सिंह उर्फ सोनू मजदूर थे। परिवार में पत्नी ज्योति और तीन बच्चे हैं। परिजन ने बताया कि वह दो साल से मानसिक रूप से बीमार चल रहे थे। वह पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुके थे। शुक्रवार रात को उन्होंने कमरे में जाकर पंखे के कुंडे के सहारे साड़ी से लटक कर आत्महत्या कर ली। वहीं सचेंडी के छीतेपुर निवासी 31 वर्षीय मजदूर दिनेश कुशवाहा ने शुक्रवार रात को फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। परिजन ने बताया शराब के लती थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...