शाहजहांपुर, नवम्बर 17 -- सचिव से लूट का मुखबिर गिरफ्तार गिरफ्तार शाहजहांपुर संवाददाता सरकारी समिति के सचिव से लूट में मुखबिरी करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मुखबिरी करने वाले ने अपने साले के द्वारा हरदोई तक पहुंचवाई थी सूचना।जिसके बाद कई बदमाशों ने मिलकर सचिव से दीनदहाड़े तीन लाख रूपये लूट लिए थे। सेहरामऊ थाना क्षेत्र में सहकारी समिति के सचिव नरेंद्र से तीन लाख रूपये लूट कराने के लिए मुखबिरी करने के आरोपी को सेहरामऊ पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।सेहरामऊ का ही रहने वाला रामकिशन ने अपने साले नरेश को सूचना दी थी जोकि हरदोई क्षेत्र का रहने वाला है। रामकिशन ने नरेश को बताया था कि समिति के सचिव शाम को रूपये लेकर घर की तरफ जाते हैं।रामकिशन के साले साले नरेश ने रवि मिश्रा को सूचना दी रवि मिश्रा के द्वारा हरदोई के कुछ लोग...