महाराजगंज, अक्टूबर 25 -- महराजगंज, निज संवाददाता। धानी क्षेत्र के ग्राम सिकंदरजीतपुर के प्रधान रमेश ने पंचायत सचिव पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। प्रधान ने डीएम, सीडीओ, डीपीआरओ, बीडीओ और मंडलायुक्त गोरखपुर के साथ-साथ राज्यपाल को भी पत्र भेजकर सचिव के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं सचिव ने प्रधान के आरोप को निराधार बताया है। सिकंदरजीरपुर के प्रधान रमेश ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि वह आरक्षित पिछड़ी जाति का निर्वाचित प्रधान है, लेकिन ग्राम पंचायत सचिव और अन्य पदीय अधिकारी उन पर अवैध एवं गैरकानूनी कार्यों का दबाव बना रहे हैं। प्रधान का आरोप है कि उनके गैरहाजिर रहने पर सचिव द्वारा अनेक कार्यवाही अवैधानिक तरीके से कराई जा रही है, जिससे ग्रामसभा के हितों का नुकसान हो रहा है। प्रधान के अनुसार वह बहुत ...