हजारीबाग, जुलाई 11 -- हजारीबाग, निज प्रतिनिधि । खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग, भारत सरकार के सचिव संजीव चोपड़ा ने गुरुवार को हजारीबाग जिले का दौरा कर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली । सचिव ने सबसे पहले केंद्रीय भंडारण निगम अंतर्गत संचालित केंद्रीय भंडार गृह, का भ्रमण किया। उन्होंने खाद्यान्नों की गुणवत्ता, भंडारण व्यवस्था, सुरक्षा प्रणाली, अग्निशमन सुविधा एवं सीसीटीवी निगरानी आदि का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने को कहा। सचिव ने गोदाम के अंदर रखे अनाज के भौतिक गुणवत्ता की भी जांच की। उन्होंने कटकमदाग प्रखंड के सलगांवां पैक्स का भी निरीक्षण किया। नावाडीह गांव स्थित सदानंद ओझा के जन वितरण प्रणाली दुकान का निरीक्षण किया। सचिव ने चुरचू प्रखंड के नगड़ी बिरहोर टोला का दौ...