संतकबीरनगर, दिसम्बर 17 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल ब्लाक परिसर में संचालित पश्चिम टोला साधन सहकारी समिति की कार्यप्रणाली इन दिनों सवालों के घेरे में है। समिति पर वितरण व्यवस्था पूरी तरह रामभरोसे चल रही है। आरोप है कि सचिव की मनमानी और लापरवाही के चलते बीते एक माह से समिति पर ताला लटक रहा है, जिससे समिति से जुड़े सैकड़ों किसान यूरिया खाद के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं। रबी फसल की सिंचाई के बाद गेहूं की फसल में खाद की सबसे अधिक जरूरत होती है। ऐसे में पश्चिम टोला समिति से जुड़े किसान लगातार समिति का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन हर बार उन्हें बंद ताले के अलावा कुछ नहीं मिल रहा। किसानों का कहना है कि उन्हें यह तक जानकारी नहीं दी जा रही कि समिति कब खुलेगी और खाद का वितरण कब शुरू होगा। किसानों का आरोप है कि सचिव की मनमा...