लखीमपुरखीरी, जून 27 -- पसगवां ब्लाक से अन्य ब्लाक में स्थानांतरित हुए एक पंचायत सचिव द्वारा दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी नए कार्य स्थल पर ज्वाइन न करते हुए पसगवां ब्लाक में ही बने रहने के मामले ने ब्लाक कार्यालय सहित क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। सचिव कौशल किशोर द्वारा स्थानांतरण होने के बाद भी मूल ब्लाक में ही जमे रहने का मामला ब्लाक कर्मियों सहित प्रधानों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है । बताया जाता है कि प्रधान संगठन में प्रदेश स्तर की पदाधिकारी व मुल्लापुर की प्रधान सविता मिश्रा ने इस विषय में जिले के उच्चाधिकारियों से शिकायत भी की है । दरअसल ब्लाक पसगवां में कार्यरत पांच सचिवों का तबादला दो सप्ताह पूर्व जिले के अन्य ब्लाकों में शासन की ओर किया गया था। जिसमे से चार सचिवों ने तबादले के बाद रिलीव लेटर लेते हुए अपने नए ब्...