लखीमपुरखीरी, जून 17 -- मैगलगंज गन्ना समिति में संविदा कर्मचारियों के वेतन से जबरन वसूली के मामले में जांच के आदेश हुए हैं। वहीं गन्ना आयुक्त ने सचिव का तबादला कर दिया है। मैगलगंज गन्ना समिति के अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र से संविदा कर्मचारियों द्वारा उनके वेतन से आधी वसूली किए जाने का आरोप सचिव अजीत प्रताप सिंह पर लगाते हुए शिकायत की थी। जिस पर अध्यक्ष ने गन्ना विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए इसकी शिकायत शासन स्तर तक की थी। शासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सचिव अजीत प्रताप सिंह का तबादला कर दिया है। वहीं एससीडीआई अवनीश तिवारी के विरुद्ध जांच के आदेश भी दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...