हमीरपुर, दिसम्बर 9 -- मुस्करा। ब्लाक परिसर में ग्राम पंचायत और ग्राम विकास अधिकारी संघ ने अपनी लंबित मांगों और ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली के विरोध में मंगलवार को विरोध प्रदर्शन के नौवें दिन काली पट्टी बांधकर शासकीय कार्यों का निष्पादन किया और अपने आक्रोश का इजहार किया। संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि वे लंबे समय से ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली का विरोध कर रहे हैं, लेकिन शासन स्तर पर उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। इसके अलावा, मूल विभागीय दायित्वों के साथ-साथ अन्य विभागों के कार्यों का बोझ भी सचिवों पर डाला जा रहा है। सचिवों का आरोप है कि बिना पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराए उन पर काम का अनुचित दबाव बनाया जा रहा है। विरोध प्रदर्शन के दौरान बृजेंद्र राजपूत ने बताया कि संघ के आवाहन पर यह विरोध एक दिसंबर से शुरू हुआ है। नौ दिसंबर तक काली पट्टी बांधकर प्रती...