बरेली, अप्रैल 30 -- शाही। मंगलवार को गांव नारा फरीदापुर, पंथरा, आमौर व जालिम नगला में सचिव नं प्रधान और ग्रामीणों के बैठक की। ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी दी। सचिव दिव्यांशु ने प्रधानमंत्री आवास योजना के ग्रामीणों को बताया जो व्यक्ति आवास के पात्र हैं वह समय से अपना सर्वे करा लें। सर्वे की अंतिम तारीख 30 अप्रैल है। सर्वे ग्राम पंचायत के सचिव से कराएं। खुद ऑनलाइन सर्वे भी करा सकते हैं। दौली जवाहरलाल, खजुरिया, बुझिया जागीर, लालपुर में सचिव ने सर्वे को लेकर सचिव शेर सिंह ने ग्रामीणों की बैठकें कीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...