उरई, दिसम्बर 1 -- माधौगढ़। ऑनलाइन उपस्थित के विरोध में ब्लाक माधौगढ़ के ग्राम पंचायत सचिवों ने काली पट्टी बांध कर विरोध जताया। शासन के खिलाफ नारेबाजी की। खंड विकास कार्यालय के परिसर में ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष पवन तिवारी ने कहा कि बोझिल कार्यप्रणाली और अव्यवस्थित ऑनलाइन सिस्टम का दबाव नहीं झेलेंगे। उन्होंने कहा जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होता तो आंन्दोलन तेज होगा। ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष रामविहारी वर्मा ने कहा कि सचिव 4 दिसम्बर तक काली पटटी बांध कर शासकीय कार्य करेंगे। 5 दिसंबर से सचिव धरने पर बैठकर,सरकारी समूहों से लेफ्ट हो जाएंगे।10 दिसंबर से फील्ड कार्य ठप कर दिएं जाएंगे।15 दिसंबर को सचिव अपने -अपने डोगल ब्लाक कार्यालय में जमा करेंगें। इस दौरान सुमित यादव,अमित गुर्जर, अजय चौहान,अभिषेक त्रिपाठी, नौशाद अली, इ...