जौनपुर, दिसम्बर 4 -- मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड मछलीशहर परिसर में बुधवार को ग्राम विकास अधिकारियों एवं ग्राम पंचायत सचिवों ने तीसरे दिन भी काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने दूसरे विभाग का कार्य जबरन थोपे जाने से मुक्ति, 200 रुपये भत्ता दिए जाने तथा ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था समाप्त करने की मांग उठाई। विरोध के बावजूद कर्मचारियों ने अपने नियमित कार्यों को यथावत जारी रखा। ब्लॉक अध्यक्ष प्रवेश तिवारी ने बताया कि ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था फील्ड स्टाफ के लिए अव्यावहारिक है। पंचायत विभाग के कर्मचारियों पर अन्य विभागों का कार्य थोपे जाने से मूल विभाग का काम प्रभावित होता है। साथ ही अन्य विभागों को 200 रुपये भत्ता दिया जाता है, जबकि पंचायत कर्मियों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि विरोध के दौरान सभी कर्मचारी विभागीय क...