गंगापार, नवम्बर 12 -- पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विकास खण्ड मेजा के लोटाढ़ गॉव स्थित सचिवालय में ग्राम न्यायालय मेजा की ओर से सचल न्यायालय का आयोजन किया गया। दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक आयोजित न्यायालय में कुल 31 वादों का निस्तारण किया गया। गॉव के विभिन्न मुहल्लों से पहुंचे, वादकारियों ने अपनी समस्या न्यायालय में रखी। न्यायाधीश रूपांशु आर्य ने बारी-बारी से सभी की समस्या व वाद सुन उसका निस्तारण किया। इस मौके पर पेशकार संजय मौर्य, वरिष्ठ लिपिक रामजीत यादव, सीपी सिंह सहित कई उपस्थित रहे। इस अवसर पर रामजीत यादव ने बताया कि सचल न्यायालय का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में चलता रहेगा, इसका उद्देश्य न्याय प्रक्रिया को सरल व सहज बनाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...