लखनऊ, दिसम्बर 4 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता सचिवालय प्रशासन विभाग ने 11 अधिकारियों को नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के लिए स्वत: कार्यमुक्त कर दिया है। इनमें संयुक्त सचिव, उप सचिव और अनु सचिव स्तर के अधिकारी हैं। इन अधिकारियों को फरवरी से अक्तूबर के बीच अलग-अलग तिथियों में स्थानांतरित किया गया था, लेकिन वे अभी तक पुराने विभागों से कार्यमुक्त ही नहीं हुए थे। इन सभी की स्वत: कार्यमुक्ति संबंधी आदेश गुरुवार को सचिवालय प्रशासन विभाग के संयुक्त सचिव विजय कुमार मिश्र ने जारी कर दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...