देहरादून, दिसम्बर 2 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। सचिवालय क्रिकेट क्लब के मोनाल कप-2025 में सचिवालय डेंजर और माइटी इलेवन ने जीत हासिल की। महाराणा प्रताप क्रिकेट में मंगलवार को दो मैच खेले गए। पहला मैच सचिवालय बुल्स और डेंजर के बीच खेला गया। बुल्स की टीम 10 ओवरों में 44 रन पर ऑल आउट हो गई। नीरज भंडारी ने 05 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेंजर की टीम ने 05 ओवर में 01 विकेट खोकर मैच जीत लिया। अरविंद राणा ने 25 रन बनाए। इस तरह सचिवालय डेंजर ने मैच 09 विकेट से जीत लिया। नीरज भंडारी को मैन ऑफ द मैच दिया गया। दूसरा मैच माइटी इलेवन और रॉयल स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। माइटी इलेवन ने पहले खेलते हुए 120 रन बनाए। दिव्यांशु डोभाल ने सर्वाधिक 27 रन की पारी खेली। नीरज गिरी ने चार विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल स्ट्राइकर की टीम कुल 20 ओ...