कोटद्वार, जून 20 -- अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन के पौड़ी अध्यक्ष जगदीश राठी ने एसोसिएशन से जुड़े कर्मचारियों से देहरादून में 23 जून को होने वाले सचिवालय कूच कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। शुक्रवार को यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि यह रैली उन सवालों के जवाब मांगने को लेकर है, जिन पर वर्षों से सत्ता मौन है। कहा कि एसोसिएशन जस्टिस इरशाद हुसैन आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने व एस सी, एस टी वर्ग के आरक्षण का पालन करने सहित अन्य मांगों को लंबे समय से उठा रही है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई न होने के कारण एसोसिएशन को सचिवालय कूच करना पड़ रहा है। मौके पर उन्होंने एसोसिएशन से जुड़े सभी कर्मचारियों से सचिवालय कूच कार्यक्रम में प्रतिभाग करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...