पटना, जून 14 -- जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर उतरने वाले विमानों को सचिवालय के घंटा घर से परेशानी हो रही है, जिसके कारण रनवे पर विमान सही तरीके से उतर नहीं पा रहे हैं इसलिए इसकी ऊंचाई 17.5 मीटर (लगभग 51 फीट )कम करने की मांग एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से की गई है। इस बाबत एयरपोर्ट प्रशासन ने जिला प्रशासन को पत्र भी भेजा है। एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि रनवे छोटा होने के कारण विमानों की लैंडिंग में बहुत परेशानी हो रही है। यदि प्रशासन इस पर गंभीरता से विचार करे तो समस्या का समाधान हो सकता है। अहमदाबाद में विमान हादसे के बाद एक बार फिर पटना एयरपोर्ट के रनवे विस्तार का मामला उठाया गया है। सोमवार को इस विषय पर एयरपोर्ट और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक होनी है। रनवे छोटा होने के कारण विमानों के उतरने में काफी परेशानी हो रही ...