बदायूं, नवम्बर 20 -- बदायूं। राजकीय महाविद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए शारीरिक शिक्षा परिषद की कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया। बीए पंचम सेमेस्टर के छात्र सचिन सागर निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। उपाध्यक्ष के दो पदों पर बीए प्रथम सेमेस्टर के बीपी सिंह एवं बीए प्रथम सेमेस्टर के ही लोकेश शरण निर्वाचित हुए। वहीं सचिव पद पर गार्गी राठौर निर्वाचित हुई। संयुक्त सचिव पद हिमांशु सिंह एवं प्राची गुप्ता को मिला। कार्यकारिणी सदस्य में सुहालिया खान, खुशी पटेल एवं रोहित पाल शामिल हुये। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार ने पद एवं कर्तव्य की शपथ दिलाई। डॉ. हुकुम सिंह, डॉ. राकेश कुमार जायसवाल, डॉ. संजीव राठौर, डॉ. प्रेमचंद चौधरी, डॉ.गौरव कुमार सिंह मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...