पिथौरागढ़, जून 10 -- बेरीनाग। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान के शोध छात्र सचिन पाण्डेय को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा ने पीएचडी की उपाधि दी है। उनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय मे खुशी व्याप्त है। सचिन ने अपना शोध वनस्पति विज्ञान प्रभारी डॉ.जेएन पंत के निर्देशन में पूरा किया हैं। शोध निर्देशक डॉ.पंत ने बताया कि सचिन के पांच शोध पत्र राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हो चुके हैं। सचिन ने स्नातक और परास्नातक की शिक्षा महाविद्यालय बेरीनाग से ही पूरी की है। उनकी इस उपलब्धि पर प्राचार्य प्रो.बीएम पाण्डेय ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...