फिरोजाबाद, अप्रैल 27 -- थाना उत्तर प्रभारी निरीक्षक ने गश्त के दौरान मिली जानकारी के आधार पर सचिन यादव के गैंग पर गैंगस्टर की कार्रवाई प्रस्तावित की है। इस गैंग में आधा दर्जन अपराधी शामिल हैं, जिनमें से चार जैन नगर तथा दो अन्य थाना क्षेत्रों के निवासी हैं। थाना उत्तर के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पांडे हमराहों के साथ गश्त कर रहे थे। जांच एवं भ्रमण के दौरान लोगों से जानकारी मिली कि जैन नगर निवासी सचिन यादव एक गैंग चलाता है। इस गैंग के सदस्य जैन नगर निवासी प्रांजल, रोहित, शिवा यादव, हिरनगांव निवासी अर्नव, न्यू रामगढ़ निवासी राजकुमार हैं। गैंग के सभी साथी मिल कर भौतिक एवं आर्थिक लाभ प्राप्त करने के लिए चोरी जैसी घटना को अंजाम देते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...