गिरडीह, जून 3 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया के ओरवाटांड़ निवासी दैनिक मजदूर लखन मंडल के पुत्र ने जेई मेंस के बाद अब जेई एडवांस में भी बाजी मारी है। उन्हें ओबीसी एनसीएल में 1119 रेंक जबकि सीआरएल में 5651 रेंक मिला है। इससे पहले सचिन ने जेई मेंस में 99.40 परसेंटाइल लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया था। जबकि बंगलौर में एक कंपनी में कार्यरत सरिया निवासी विकास बरनवाल के बेटे आरव बरनवाल ने भी शानदार बाजी मारी है। उन्हें जेई एडवांस सीआरएल रेंक में 803 स्थान पाने में सफलता मिली है। इससे पहले आरव ने मेंस में ओबीसी में 624 वां स्थान पाया था। दोनों ने इसका श्रेय अपने माता, पिता एवं परिजनों को दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...