गंगापार, जनवरी 21 -- मेजा ग्राम न्यायालय द्वारा बुधवार को नगर पंचायत भारतगंज कार्यालय में सचल न्यायालय का आयोजन किया गया, जो दोपहर दो बजे से सायं पांच बजे तक चला, जिसकी अध्यक्षता न्यायाधिकारी रूपांशु आर्य ने की। पक्षकारों एवं अधिवक्ताओं की उपस्थिति में कुल 35 वादों का निस्तारण किया गया। पीएलवी शिवचंद गुप्ता व अमित यादव द्वारा विधिक परामर्श व सहायता प्रदान की गई। कई मामलों में आपसी सुलहनामा के माध्यम से विवादों का सौहार्दपूर्ण समाधान हुआ, संचालन में पेशकार संजय मौर्य, पीए सचिन मिश्रा, वरिष्ठ लिपिक रामजीत यादव एवं अर्दली सीपी सिंह की भूमिका रही। कुछ फरियादियों ने समस्याएं उठाईं, जिन पर रूपांशु आर्य ने तहसील दिवस पर शिकायत प्रस्तुत करने का परामर्श दिया। वहीं, एसडीएम मेजा के स्थगन आदेश के अनुपालन न होने की शिकायत पर मांडा थाना प्रभारी अनिल वर...