कौशाम्बी, मई 29 -- मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने विमला रानी भार्गव बालिका डिग्री कालेज में मंगलवार को सचल दल पर हुए हमले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रोफेसरों की तहरीर पर पुलिस ने प्रबंधक पुत्र, केंद्र व्यवस्थापक समेत 15 लोगों के खिलाफ अभद्रता, मारपीट करने व सरकारी कार्य में बांधा डालने का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। विमला रानी भार्गव बालिका डिग्री कालेज में मंगलवार को 11 बजे से बीए व बीएससी की परीक्षाएं होनी थी। करीब सवा 11 बजे प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय के सचल दल ने कालेज में छापा मार दिया। कालेज में अफरा-तफरी का माहौल था। परीक्षाएं शुरू ही नहीं हुई थी। सचल दल के सदस्य डॉ. ललित कुमार सनोडिया, डॉ. आशिक अहिरवार और डॉ. नवीन कुमार तिवारी ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इसका सीधा विरोध केंद्र व्यवस्थापक दीप...