कौशाम्बी, जून 13 -- मंडी समिति के सचल दल प्रभारी दिलीप मोहन वर्मा के नेतृत्व में गुरुवार रात मक्का लदा एक ट्रक पकड़ा गया। ट्रक का चालक सचल दल को मंडी से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। मंडी शुल्क चोरी की आशंका पर टीम ने ट्रक को सैनी कोतवाली के सामने खड़ा करा दिया है। चालक से मंडी से संबंधित दस्तावेज तलब किया गया है। ट्रक मक्का लादकर फतेहपुर के हथगांव खाली करने जा रहा था। सचल दल टीम में सर्वेश कुमार, अंजनी पांडेय आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...