दरभंगा, अक्टूबर 11 -- केवटी। आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत चौक-चौराहों व चेक पोस्टों पर दरभंगा पुलिस तथा सीएपीएफ की ओर से संयुक्त रूप से सघन वाहन जांच की जा रही है। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के निर्देश पर सड़कों से गुजरने वाले वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। एसएसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया है। बाजितपुर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च मनीगाछी। चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल रखने को लेकर शुक्रवार को बाजिदपुर थाना पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में निकाले गए फ्लैग मार्च में दर्जनों जवान शामिल थे। फ्लैग मार्च जतुका, पैकटोल सहित कई अन्य गांवों की म...