साहिबगंज, नवम्बर 4 -- साहिबगंज। ओवर स्पीडिंग जागरुकता सप्ताह 2025 के तहत सोमवार को जिला परिवहन विभाग ने जिरवाबाड़ी थाना के सामने सड़क पर सघन वाहन जांच एवं जागरुकता अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी एवं एमवीआई विमल किशोर ने किया। अभियान के दौरान सभी छोटे-बड़े वाहनों की जांच की गई। विशेष रूप से ओवर स्पीडिंग पर रोकथाम के लिए वाहनों की गति नियंत्रित करने संबंधी जांच की गई। बिना हेलमेट, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस आदि अनिवार्य दस्तावेजों के बिना चलने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए कुल 22 वाहनों से लगभग 27,500 का जुर्माना वसूला गया। मौके पर सभी वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा मानकों का पालन करने, ओवर स्पीडिंग से बचने तथा जिम्मेदार यात्रायात को अपनाने के लिए ज...