किशनगंज, अक्टूबर 14 -- पोठिया। निज संवाददाता आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर पोठिया प्रखंड क्षेत्र में भय मुक्त, निष्यपक्ष माहौल में चुनाव संपन्न किए जाने को लेकर पुलिस प्रशासन काफी सजग है। जिसे लेकर क्षेत्र तीनो थाना क्षेत्रों क्रमश पोठिया, पहाड़कट्टा, अर्राबाड़ी थाना अध्यक्षों तथा छतरगाछ पुलिस पिकेट प्रभारी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च, सघन वाहन चेकिंग, अपराधियों, वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है। रविवार रात को किशनगंज-ठाकुरगंज सड़क स्थित छतरगाछ बैंक चौक के समीप पीकेड प्रभारी राम बहादुर शर्मा के नेतृत्व में किशनगंज ठाकुरगंज से आ जा रही बाइक, चार पहिए वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान चार पहिए वाहनों की तलाशी तथा वाहनों की दस्तावेजों को भी देखा गया। इस प्रकार दर्जनों बाईकों की डिक्की आदि का भी जांच की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...