बेगुसराय, जून 11 -- नावकोठी। वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर बुधवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। एसआई अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में पहसारा चौक पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें एक दर्जन से अधिक चार पहिये व दो पहिये वाहन के सभी कागजात यथा ऑनर बुक, इंश्योरेंस, डीएल, प्रदूषण संबंधित कागजात की जांच की गई। तीन गाड़ियों से तीन हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। इससे वाहन चालकों में हड़कंप है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...