लखीसराय, जुलाई 16 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल से मंगलवार को सीएस डॉ बीपी सिन्हा ने जिले में सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का विधिवत उदघाटन किया। यह अभियान 15 जुलाई से 14 सितंबर दो माह तक चलाया जाएगा। क्षेत्र के लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए जागरुक रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। सीएस ने बताया कि सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का उदेश्य दस्त के कारण होने वाली शिशु-मृत्यु को कम करने के साथ निर्जलीकरण के मामलों में प्रबंधन के लिए सुविधा स्तर को सुदृढ़ बनाना एवं जागरूकता रथ के माध्यम से दस्त की रोकथाम और नियंत्रण कर समुदाय में जन-जागरूकता को बढ़ावा देना है। इस पखवाड़े में आशा के सहयोग से गृह-भ्रमण कर उपलब्ध फॉर्मेट के अनुसार ओआरएस के साथ जिंक टेबलेट पांच वर्ष उम्र के सभी बच्चों को मुहैया कराना है। जिसमें बच्चों के माता-पिता ...