कटिहार, जुलाई 15 -- फलका। डायरिया नियंत्रण हेतु फलका में सघन दस्त नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन 15 जुलाई से 14 सितंबर 2025 तक किया जाएगा। उक्त बातों की जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अश्वनी कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि 15 जुलाई 2025 से 14 सितंबर 2025 तक डायरिया नियंत्रण हेतु घर-घर आशा कर्मी द्वारा भ्रमण कर आम लोगों को साफ-सफाई,स्वच्छ जल एवं भोजन करने हेतु जानकारी दी जाएगी। इसके साथ-साथ जिस परिवार में डायरिया का लक्षण पाया जाएगा या 6 माह से 5 वर्ष तक का बच्चे होंगे वहां ओआरएस जिंक की जोड़ी का वितरण की जाएगी तथा ओआरएस की घोल बनाने हेतु जानकारी दी जायेगी। सर्वे के दौरान अगर डायरिया से ग्रसित रोगी पाए जाते हैं तो उन्हें इलाज के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जाएगा। वहीं उक्त कार्यक्रम को लेकर सभी आशा कर्मियों को जानकारी दी ...