कोडरमा, जुलाई 4 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। धनबाद मंडल में रेलवे द्वारा बड़े पैमाने पर सघन टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को पारसनाथ स्टेशन पर किलाबंदी टिकट जांच अभियान चलाया गया। साथ ही, धनबाद-कोडरमा-बरकाकाना-धनबाद रेलखंड पर भी कई प्रमुख ट्रेनों में विशेष जांच की गई। इस अभियान के तहत गाड़ी संख्या 13305 धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस, 13513 आसनसोल-हटिया एक्सप्रेस, 11447 शक्तिपुंज एक्सप्रेस समेत अन्य मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों में टिकट जांच की गई। इस दौरान कुल 242 यात्रियों को नियमों के उल्लंघन में पकड़ा गया। इनमें बिना टिकट यात्रा करने वाले, बिना वैध प्राधिकार के सफर करने वाले और बिना बुक किए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्री शामिल थे। रेल प्रशासन ने इन यात्रियों से कुल Rs.96,450 का जुर्माना वसूला और सभी को ...