भदोही, नवम्बर 19 -- सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के अभिया पुल के पास मंगलवार की रात पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चला। इसमें कुल 12 वाहनों का चालान काटते हुए यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया गया। वहीं, संदिग्ध दिखे बाइक सवारों को रोककर पूछताछ भी की गई। हल्का दरोगा सकील खां ने बताया कि रात्रि में बढ़ती ठंड को देखते हुए पुलिस टीम की सक्रियता बढ़ गई है। पुलिस टीम द्वारा अभिया पुल से लेकर जौनपुर सीमा तक भ्रमण कर चेकिंग की गई। 12 वाहनों का चालान करते हुए संदिग्ध दिखे लोगों से पूछताछ की गई। वाहन चलाते समय नियमों के पालन से ही सड़क दुर्घटना में कमी आना संभव है। वाहनों को उतना ही तेज चलाएं जितने पर नियंत्रण बना रहे। रात में गाड़ी चला रहे हैं तो डिपर का प्रयोग जरूर करें। पुलिस टीम की सख्ती से वाहन चालकों मे हड़कंप मचा रहा।

हिंदी हिन्दुस्...