बांदा, अगस्त 14 -- बांदा। संवाददाता शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला क्योटरा केन रोड निवासी आशीष कुमार के मुताबिक, रात करीब साढ़े नौ बजे सगा भाई अंकित सिंह पड़ोस में ही रहता है। भांजी सची सिंह व भांजे लखन उर्फ अभिषेक सिंह के साथ एकराय होकर आया। दरवाजा तोड़ते हुए घर में घुस गए। हत्या की नीयत से लाठी डंडों और हसिया से सभी से मारपीट करने लगे। विरोध करने पर उसे घसीटते हुए बाहर ले गए और मारापीटा। एक अंगुली भी तोड़ दी। गुहार लगाने पर आसपास के लोग दौड़े तो जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित ने अपने सगे भाई, भांजी व भांजे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...