साहिबगंज, जुलाई 8 -- कोटालपोखर। प्रखंड के लखना टोला गांव में सोमवार की शाम रमेश हेम्ब्रम व शंकु हेम्ब्रम दो भाई की पत्नी के बीच आपसी विवाद लेकर दोनों एक दूसरे से लड़ रही थी तभी छोटा भाई बाहर आया अपने बड़े भाई पत्नी को मारने लगा। इतने में बड़े भाई रमेश मौके पर पहुंचा और शंकु के सिर पर डंडा मार कर घायल कर दिया। ग्रामीण ने दोनों भाईयों को समझा बुझा कर मामला शान्त करवाया। वहीं घायल को इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सक के पास ले गये। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए मालदा रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...